स्वस्थ एवं सुखी परिवार के लिए माताओं की भूमिका पर कार्यक्रम आयोजित

ब्यावरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शहीद कॉलोनी स्थित सेवाकेंद्र पर मातृ दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी और देव दीदी ने सभी मातृ शक्तियों का तिलक पुष्प गुच्छे एवं दुपट्टा और ताज पहन कर सम्मान किया सभी माताओं ने प्रेम की दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ लिया। इस मौके पर लक्ष्मी दीदी ने माता के सम्मान में उनकी महिमा करते हुए कहा की सबसे बड़ी तो परमात्मा हमारी मां है जिन्होंने इस संसार की सबसे खूबसूरत रचना की वो मां ही है जो कितना भी संघर्ष के बावजूद कभी हार नहीं मानती मां शब्द में वह जादू है जो हर मुश्किलों को आसान कर देती है मां हमारे जीवन में भगवान के महत्व को समझती है वर्तमान समय परिवार में जो बढ़ रही विकृतियों को खत्म कर एकता, प्रेम व स्नेह के सूत्र में बांधने का श्रेष्ठ कार्य माता ही करती है। मदर्स डे मां के प्रति अपना प्यार, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है एक मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता, मां का प्यार अपने बच्चों के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि वो अपने बच्चों की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ सकती है। कार्यक्रम में ब्यावरा शहर की विभिन्न विभाग से मातृ शक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया अंत में लक्ष्मी दीदी के द्वारा ईश्वरीय सौगात भेंट कर तथा सुनीता अग्रवाल ने सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी एवं आभार व्यक्त किया।