बड़नगर के सिंगर पंकज सोनी ने इंदौर के ट्रेजर बाजार में दी प्रस्तुति

बड़नगर। तेरी उँगली पकड़ के चला, ममता के आंचल में पला, माँ, ओ, मेरी माँ, मैं तेरा लाडला। जग से हारा नहीं में खुद से हारा हु, में एक दिन चमकूंगा ऐसे लेकिन तेरा सितारा हूं मां। मदर्स डे पर रविवार को मां को समर्पित करते हुए बड़नगर के युवा सिंगर पंकज सोनी ने इंदौर के ट्रेजर बाजार में दो गीतो पर प्रस्तुति दी। ज्ञात हो कि हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस साल 12 मई को मातृत्व दिवस मनाया गया।इस खास मौके पर सोनी ने अपनी मां को ये दो प्यार भरे गीत गाकर मदर्स डे की बधाई दी और ट्रेजर बाजार में उपस्थित हजारों लोगों की खूब दाद बटोरी। पंकज की इन प्रस्तुति पर कार्यक्रम में उपस्थित युवा अपनी मां के साथ झूम उठे। बड़नगर के युवा सिंगर गोवा, उज्जैन, इंदौर, सूरत सहित कई राष्ट्रीय एवम प्रदेश के कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे चुके है।

Author: Dainik Awantika