माहेश्वरी महिला मंडल और सखी संगठन द्वारा साड़ी वाकेथान आयोजित

तराना। शनिवार को माहेश्वरी महिला मंडल और सखी संगठन द्वारा साड़ी वाकेथान का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डॉक्टर स्मिता पाटीदार द्वारा किया गया। महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम मंत्री वह सचिव सुनंदा डोडिया ने बताया मुख्य अतिथि डॉक्टर स्मिता पाटीदार ने कहा कि साड़ी ही नारी की पहचान है हमारी संस्कृति की पहचान है विदेश के लोग साड़ी से प्रहावित होकर साड़ी पहनना पसंद कर रहे हैं।साड़ी पहने के है वैज्ञानिक कारण भी बताए सिर पर पल्लू ढकने से हम अल्ट्रा वायलेट किरणों से बच सकते है। मंदिर और धार्मिक जगह हमे पारंपरिक कपड़े ही पहना चाहिए । अध्यक्ष कुसुम मंत्री ने कहा इस वाकेथन का उद्देश पारंपरिक कपड़े के पहनावा को बढ़ावा देना है मैराथन को माहेश्वरी धर्मशाला से अतिथि ने झंडी दिखाकर रवाना किया जो नयापूरा स्थित गोरधन नाथजी मंदिर पर पुरी हुई। वहा पर बोर्ड का अनावरण किया। सखी संगठन द्वारा रानी लक्ष्मीबाई, सुषमा स्वराज, अहिल्या बाई और भारत माता का स्वरुप में वाकेथन में भाग लिया इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष किरण डोडिया और जिला उपाधक्ष ज्योति पलोड़ उपस्थित थीं और स्थानीय महिला मंडल की सदस्यों ने भाग लिया आभार संगठन मंत्री एकता लाठी ने माना। आखिर में छाछ का वितरण किया गया।