शतप्रतिशत वोट के लिए गांधी सागर जलाशय डूब क्षेत्र में बोट रैली

-कलेक्टर ने खूद कमान संभाली और 12 गांव के ग्रामीणों के बीच पहुंचे

उज्जैन। प्रशासनिक स्तर पर मतदान प्रतिशत बढाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत संभाग के नीमच जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शनिवार को गांधी सागर जलाशय के डूब क्षेत्र के ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बोट रैली का आयोजन किया गया। अधिकारी ग्रामीणों तक पहुंचे और शत प्रतिशत मतदान के लिए उन्हें प्रेरित किया।

नीमच जिले के रामपुरा में शतप्रतिशत वोट के लिए बोट रैली का आयोजन जिला प्रशासन ने किया। यह क्षेत्र मंदसौर संसदीय क्षेत्र 23 के अंतर्गत आता है। एसडीएम पवन बारिया के अनुसार गांधीसागर जलाशय के बेक वाटर के डूब क्षेत्र में जिले के करीब 12गांव हैं। इन्हीं में सोनदी, बुरावन,देहरान,पछोड शामिल हैं। इनमें 10 मतदान केंद्र एवं 7 हजार दो सो से अधिक मतदाता निवास करते हैं। सडक मार्ग से इन ग्रामीणों को कस्बे तक पहुंचने में 2 घंटे लगते हैं और जल मार्ग से इन्हें मात्र आधा घंटा लगता है। ऐसे ही मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बोट रैली का आयोजन किया गया ।  कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, ने बोट पर सवार होकर गांधी सागर जलाशय के डूब क्षेत्र से लगे हुए दूसरे किनारे के गांवो में नावो से पहुंचकर, मतदाताओंको शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया । बोट रैली में 30 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। ग्रामीण भी जिला कलेक्टर एवं अधिकारियों को अपने बीच देखकर खुश हो गए और उन्होंने अधिक से अधिक मतदान की बात कही। इसके पूर्व नगरपालिका कार्यालय रामपुरा से मतदाता जागरूकता वाहन रैली को कलेक्टर एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर ने उपस्थित जनों को मतदानकरने की शपथ दिलाई। यह वाहन रैली रामपुरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी सागरजलाशय के फिश कलेक्शन पॉइंट पर पहुंची। जहां पर कलेक्टर, एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ ने बोट पर सवार होकर तिरंगा लहराकर, बोट रैली का शुभारंभ किया।