महिदपुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराया

 

महिदपुर। एजुकेशनलवेल एजुकेशनल सोसायटी द्वारा निर्देशित एम पी एस ग्रुप की एम पी बोर्ड संस्था महिदपुर पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल ने स्थापना से सतत सफलता,श्रेष्ठ और सर्वोच्च परिणामों की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने 30 वे वर्ष में प्रवेश पर हायर सेकंडरी 12 वी बोर्ड में 92.5 प्रतिशत सफलता प्राप्त कर संस्था का परचम लहराया। विधालय की अंग्रेजी माध्यम विज्ञान बायो संकाय की छात्रा खुशबू विजय सिंह पटेल ने 90.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए और अंग्रेजी माध्यम वाणिज्य संकाय की छात्रा हुमेरा खानम मो. शाहिद ने 88.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर संकायवर प्रथम स्थान प्राप्त किया और महिदपुर तहसील में अग्रणी स्थान बनाया। संस्था के 72 फीसदी विद्याथीर्यो ने हा. से. में प्रथम श्रेणी प्राप्त कर गुणवत्ता परिणाम दिए। विज्ञान बायो संकाय में सलोनी संजय चैहान झारड़ा ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संकाय में द्वितीय, संयुक्त विज्ञान संकाय में छात्रा मनस्वी नीरज सोगानी 80 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर और गणित संकाय में अव्वल रही , बायो संकाय में दर्शिता अनिल तिवारी 78.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही । वाणिज्य संकाय में सोहेल अब्दुल रशीद नागोरी 77.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरे और 76.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तरुण रतनलाल बलदिया तीसरे स्थान पर रहे। संस्था के तीन पायदानों के अतिरिक्त सत्तर फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर्ता में जिशान मो. जाकिर नागोरी बायो 76.4 प्रतिशत, चेतन राकेश मकवाना कॉमर्स 74.2 प्रतिशत, धीरज मनोहर आंजना 73 प्रतिशत , अतुल विजय आंजना 71.2 प्रतिशत, सुमित आत्माराम 71 प्रतिशत, अमन मेहमूद खान 70.2 प्रतिशत सभी कॉमर्स संकाय, आलिया कलीम अशरफ बायो ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया। अर्पित देवेंद्र पालीवाल 69 प्रतिशत अंक प्राप्ति के साथ गणित संकाय में दूसरा पायदान प्राप्त करने में सफल रहे। प्रथम श्रेणी के साथ वर्ष 2024 के गौरव पटल पर रोहित शर्मा, अभिवर्धन स्तुत्तय छजलानी, दीपिका कुमावत, अलफेज मो. रईस, यश मांडीवाल, संजना रघुवंशी, आयुष कुमावत, दीपिका भानोपा, रितेश आंजना आदि ने अपने नाम दर्ज करवाए। हाई स्कूल परिणामों में अस्सी फीसदी सफलता और पचास फीसदी प्रथम श्रेणी गुणवत्ता के साथ संस्था में राजेश पिता मनीष प्रथम,युवराज सतीश वर्मा द्वितीय,रोहित दयाराम सोलंकी तृतीय रहे। सोसायटी चेयरमैन आशुतोष छजलानी ने बताया संस्था स्थापना से हर वर्ष सर्वोच्च,श्रेष्ठ और गुणवत्ता परिणाम जिले और तहसील स्तर पर दे रही हे जिसका श्रेय हमारी अनुभवी टीम को है। विद्यालय एडमिन आर सी मिश्रा, प्राचार्य शाहिद खान, व्याख्याता राजेश तिवारी, सुरेश गांधी, पूजा कोचर, जयेश मालवीय ने सभी विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की। उक्त जानकारी प्रभारी वंदना चोपड़ा ने दी।
खाचरौद। मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में श्री राज राजेंद्र विद्या मंदिर की छात्रा कुमारी निशि सुधिर सुराणा ने 95.4% अंक प्राप्त कर राज्य मेरिट लिस्ट में वाणिज्य संकाय में सातवां स्थान प्राप्त किया एवं हिमेश नरसिंह बंबोरिया ने 95% अंक प्राप्त कर वाणिज्य संकाय की राज्य मेरिट लिस्ट में नवां स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार कक्षा 12वीं विज्ञान समूह में कुमारी रूशिका नितेश जैन ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कुमारी प्रियंका राजाराम धाकड़ ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस महती सफलता पर श्री राज राजेन्द्र जैन शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील खेमसरा, कोषाध्यक्ष पंकज डूंगरवाल एवं समस्त पदाधिकारी गण एवं प्राचार्य श्री जितेंद्र जैन ने बधाई दी और उत्तम भविष्य की कामना की ।
उल्लेखनीय है कि यह संस्था पुण्य साम्राज्य आचार्य श्रीमद विजय जयंतसेन सुरिश्वर जी महाराज साहब की प्रेरणा एवं दिव्य आशीर्वाद से तथा वर्तमान आचार्य गच्छाघिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सुरिश्वर जी महाराज साहब के आशीर्वाद से संचालित हो रही है, गत वर्ष भी इस संस्था से राज्य मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था इस बार इस सफलता को दोहराते हुए राज्य मेरिट लिस्ट में दो छात्रों ने स्वर्णिम उपलब्धि प्राप्त की है।
तराना। बुधवार को कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इसके अंतर्गत पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तराना की कक्षा 12वीं की छात्रा अलीशा खान पिता अफजल खान ने जिले की मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान प्राप्त किया है