April 29, 2024

उज्जैन। गेहूं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करने वाले आरोपित एक दिन पहले खुद का गेहूं बेचने वेयर हाऊस पहुंचे थे। उसी दौरान कतार में खड़ी ट्रालियों पर नजर दौड़ाई और दूसरे दिन 80 क्विंटल गेहूं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली चुराकर भाग निकले। पुलिस ने दोनों आरोपितों को सात दिन की तलाश के बाद हिरासत में लिया है। मंगलवार को उन्हे न्यायालय में पेश किया, जहां से एक दिन की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है।नागदा थाना क्षेत्र के रूपेटा मार्ग स्थित महाशक्ति वेयर हाऊस पर समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं की खरीदी की जा रही है। जिसके चलते वहां उपज से भरी ट्रेक्टर-ट्रालियों की लंबी कतार लग रही है। किसान रात-रातभर अपना नबंर आने का इंतजार कर रहे है। इसी दौरान 7-8 अप्रैल की रात वेयर हाऊस के सामने से किसान अमित पिता अमृतलाल पोरवार की 80 क्विंटल गेहूं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली चोरी हो गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें 2 बदमाश गेहूं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली लेकर जाते दिखाई दिये। दोनों की पहचान करने पर सामने आया कि बदमाश ग्राम आक्याकोली के रहने वाले बंटू उर्फ आशाराम पिता नागूलाल जाट और हरिशंकर पिता रणछोड़ जाट है। पुलिस दोनों की तलाश में पहुंची, लेकिन सामने आया कि दोनों सांवरिया सेठ के दर्शन करने पहुंचे है। पुलिस ने दोनों की तलाश के मार्ग को ट्रेस करना शुरू किया। लगातार तलाश के बाद सोमवार रात दोनों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ करने पर दोनों ने गेहूं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ट्रेक्टर-ट्राली के साथ गेहूं बरामदगी के प्रयास शुरू किये। दोनों ने चोरी के बाद ट्रेक्टर-ट्राली में भरा गेहूं खाली करने के बाद अपने घरों के पीछे छुपा दिया था। वहीं ट्रेक्टर-ट्राली को डेलनपुर फंटा के समीप निर्माणाधीन पुलिया के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया था। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्राली बरामद करने के साथ 65 क्विंटल गेहूं बरामद कर लिया। मंगलवार को एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपितों से 12 लाख का मश्रुका (ट्रेक्टर-ट्राली और गेहूं) बरामद किया गया। वहीं वारदात के दौरान प्रयुक्त की गई बाइक भी जप्त की गई है। दोनों आरोपित शराब पीने के साथ मंहगा जीवन यापन करने के शौकिन है। दोनों से पूछताछ में सामने आया कि वह गेहूं ठिकाने लगाने के लिये उन्हेल, महिदपुर और नागदा मंडी के व्यापारियों से सौदा करने की फिराक में थे।
रात में लावारिस ट्रेक्टर-ट्रालियों पर रखी नजर दोनों आरोपितों के हिरासत में आने के बाद सामने आया कि बंटू की 40 बीघा जमीन है और वह संपन्न किसान है। उसका साथी हरिशंकर भी खेती किसानी करता है। 6 अप्रैल को दोनों अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये वेयर हाऊस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने कतार में खड़ी गेहूं से भरी कई ट्रेक्टर-ट्राली देखी। अंधेरा ढलने के बाद नजर रख पता लगाया कि कौन किसान अपनी ट्रेक्टर-ट्राली छोड़कर मौके पर मौजूद नहीं है। 7 अप्रैल की रात वह अपने मकसद में सफल हो गये और गेहूं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली चोरी कर ली। वारदात के बाद वह ग्राम आक्याकोली पहुंची और ट्राली में भरा गेहूं खाली किया। दूसरे दिन सांवरिया सेठ दर्शन करने चले गये। एसआई जितेन्द्र पाटीदार ने बताया कि रिमांड पर लेने के बाद मंगलवार देर रात उनसे शेष 15 क्विंटल गेहूं भी बरामद कर लिया गया है। चोरी गये माल की क्षत-प्रतिशत बरामदगी की गई है। दोनों आरोपितों का अपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है। उनका कहना था कि पहली बार ही चोरी को अंजमा दिया है। नबंर नहीं आने पर घर लौट गया था किसान महिदपुररोड के ग्राम डेलवा में रहने वाला किसान अमित पिता अमृतलाल पोरवाल परिचित चंदन की ट्रेक्टर-ट्राली में अपना 80 क्विंटल गेहूं भर कर वेयर हाऊस समर्थन मूल्य पर बेचने पहुंचा था। उसने पंजीयन करा लिया था, लेकिन नबंर नहीं आया था। दर्जनों ट्रेक्टर-ट्राली कतार में लगी होने पर वह रात को अन्य किसानों के भरोसे अपनी ट्रेक्टर-ट्राली छोड़कर घर लौट आया था। कतार में लगे किसान भी रात होने पर सो गये थे। उसी का फायदा दोनों आरोपितों ने उठाया। दूसरे दिन सुबह लौटने पर अमित को ट्रेक्टर-ट्राली दिखाई नहीं दी थी। उसने चोरी की शिकायत नागदा थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी। मामले का खुलासा करने में नागदा थाना पुलिस स्टॉफ के साथ सायबर टीम की भूमिका रही।