April 29, 2024

उज्जैन। 4 बदमाशों ने वेयर हाऊस के चौकीदार और ऑपरेटर को बंधक बना लिया। बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट की और केबीन में बंद कर दिया। जिसके बाद 30 किलो वजनी चावल की 7 कट्टी लूटकर ले गये। खबर मिलने के बाद पुलिस वेयर हाऊस पहुंची और कैमरों के फुटेज देखे। बदमाश आसपास के होना प्रतीत हो रहे है। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।घट्टिया तहसील के ग्राम इशाकपुर में 14 अप्रैल को श्री हरि वेयर हाऊस में रात 12 बजे के लगभग चार बदमाश पहुंचे थे। उन्होने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया। आवाज आने पर चौकीदार बद्रीलाल पिता धन्ना सिंदल 65 वर्ष निवासी ग्राम बोरमुंडला बाहर आया, उसने बदमाशों को देखा तो शोर मचाया। वेयर हाऊस में कम्प्यूटर ऑपरेटर सूरज निवासी ग्राम भागनवारा जिला कटनी भी सो रहा था। चौकीदार की आवाज सुनकर वह बाहर आया। उसी दौरान बदमाशों ने दोनों को घेर लिया और मारपीट कर बंधक बनाकर वेयर हाऊस में लेकर आये। जहां बने केबिन में दोनों को बंद करने के बाद 7 कट्टी चावल की लूट कर भाग निकले। करीब एक घंटे तक बदमाश वेयर हाऊस में रहे। इस दौरान चौकीदार और ऑपरेटर को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते रहे। बदमाशों ने अपना चेहरा कपड़ा बांधकर छुपा रखा था। जिनके जाने के बाद चौकीदार ने केबीन के ऊपर बने वेंटिलेशन से बाहर निकलकर ऑपरेटर को दरवाजा खोलकर बाहर निकाला और वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच के बाद बदमाशों के खिलाफ लूट की धारा 394, बंधक बनाकर मारपीट की धारा 458, 342 में प्रकरण दर्ज किया। बदमाश वेयर हाऊस में लगे कैमरों में कैद हो चुके थे। जिसके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की है। एसआई अल्केश दांगी ने बताया कि चौकीदार और ऑपरेटर से पूछताछ में सामने आया कि बदमाश ग्रामीण भाषा बोल रहे थे। जिनके आसपास के होने की आशंका है। एसआई के अनुसार बदमाशों की तलाश के लिये सायबर टीम की मदद ली जा रही है। वहीं इस बात का पता लगाया जा रहा है कि बदमाश कौन सा वाहन लेकर आये थे। जल्द मामले में बदमाशों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।