April 30, 2024

उज्जैन। लेनदेन के विवाद में गोली चलाने वाले बदमाश की धरपकड़ के लिये निकली पुलिस को देर शाम सफलता मिल गई। बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ 2 अन्य देशी कट्टे और कारतूस भी बरामद किया है। गोली चलाने के मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। 2 कट्टे मिलने पर आम्र्स एक्ट के मामले में भी कायमी की गई है। बदमाश से पूछताछ जारी है। संभावना है कि अवैध हथियारों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के जवाहर नगर काम्पलेक्स में स्नेह आटो पाट्र्स के साथ रिपेरिंग एवं कार वाशिंग सेंटर का संचालन नासिर पिता मकबूल खान निवासी गणेशनगर नागझिरी द्वारा किया जाता है। सोमवार दोपहर को उसकी दुकान पर आनंदनगर में रहने वाला बदमाश विशाल उर्फ सोनू पिता रणवीर जाट पहुंचा। जिसका नासिर के भाई अमजद से 8-10 लाख रूपये लेनदेन का विवाद चल रहा था। बदमाश ने नासिर पर दबाव बनाया कि तेरा भाई रूपये नहीं दे रहा है। तू रूपये दे या दुकान बंदकर यहां से जा। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। उसी दौरान बदमाश विशाल ने पिस्टल निकाली और गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली नासिर के पास से निकल गई। गोली चलने पर आसपास के दुकानदार एकत्रित हुए तो बदमाश भाग निकला। घटनाक्रम के बाद पुलिस जवाहर नगर पहुंची और बदमाश की तलाश शुरू की। मामले में नासिर की शिकायत पर हत्या के प्रयास की धारा 307 का प्रकरण दर्ज किया। घेराबंदी के बाद देर शाम हिरासत में आया बदमाश नानाखेड़ा टीआई नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बदमाश की तलाश में एक टीम रवाना की गई थी। देर शाम मुखबीर से सूचना मिली कि गोली चलाने वाला बदमाश क्षेत्र में नशा कर घूम रहा है। पुलिस ने उसकी धरपकड़ के लिये घेराबंदी की और हिरासत में लिया। बदमाश के पास गोली चलाने के दौरान प्रयुक्त की गई पिस्टल के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वही तलाशी के दौरान उसके पास से दो देशी कट्टे भी बरामद हो गये। अवैध हथियार बरामद होने पर बदमाश के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 में दूसरा प्रकरण भी दर्ज किया गया है। जवाहरनगर में फैल गई थी दहशत दोपहर में नासिर और विशाल के बीच विवाद होने पर लोगों का लगा था कि मामूली कहासुनी हो रही है। लेकिन जैसे ही बदमाश ने गोली चलाई और आसपास के लोगों ने आवाज सुनी तो दहशत फैल गई। बदमाश भाग निकला था। आसपास के लोग दुकानों से बाहर आ गये थे। उनका कहना था कि कॉम्पलेक्स में पहले ऐसी घटना नहीं हुई है। सभी व्यापार में व्यस्त रहते है। आज जिस तरह से गोली चलने की घटना हुई है, उससे देखते हुए लगाता है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ सकता है।