April 30, 2024

शुजालपुर। सुहागपर्व गणगौर को महिलाओं ने उत्साह के साथ मनाया। इस पर्व की शुरूआत होली से होकर सोलह दिन तक मनाया जाता है, तीज को अंतिम दिन गणगौर पूजन में लिए सभी सुहागने पारंपरिक वेशभूषा में ईसर गौरा की पूजा करती है एवं अखंड सुहाग और कुंवारी लड़कियां मनवांछित वर की कामना के साथ पूजा करती है। मंडी क्षेत्र में गणगौर पूजन के पश्चात गणगौर का जुलूस राम मंदिर से निकाला गया, जो कि मुख्य मार्ग से होता हुआ दुर्गा मंदिर के सामने अग्रवाल दाल मिल पर पहुंचा। जहां पर गणगौर के झूले देकर गणगौर का विसर्जन किया गया। इसी प्रकार माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा होटल रूद्राक्ष में गणगौर सिंजारा और फूलपाती का उत्सव पर्व आयोजित किया गया। महिलाओं द्वारा ईसर गौरा की पूजा कर दोहे बोले गए, दोहो में अपने अपने पियाजी का नाम लेकर हंसी मजाक और झाले व नृत्य की प्रस्तुती भी दी गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष.माहेश्वरी महिला मंडल डॉ. कुसुम जाजू, कोषाध्यक्ष त्रिवेणी सोमानी, प्राची सोमानी, शान्ती बागरी, सोना बागडी, अनिता चांडक, राधा बाहेती, स्मिता बाहेती, शशी माहेश्वरी, महक, कृति, परी, रानी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।