April 30, 2024

 

किसी रिटायर्ड अफसर के रौब तले कर रही परेशान, बच्चों के अभिभावकों को बैठाया थाने में

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक कथित सिरफिरी महिला चांदनी सिंह ने बिलियर कॉलोनी में न सिर्फ जमकर हंगामा मचा रखा है, बल्कि लोगों को तरह-तरह से परेशान कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों ने वहां मौजूद शहतूत के पेड़ से फूल तोड़ लिए। बच्चों के फूल तोड़ने की मामूली बात पर महिला इतनी बिफरी कि उसने कॉलोनी के बच्चों को राह चलते रोकना शुरू कर दिया तथा विवाद को तूल देते हुए बच्चों की पिटाई कर दी। महिला ने बच्चों के माता-पिता को भी उल्टा- सीधा बोलना शुरू कर दिया। लोगों ने जब समझाया कि बच्चे हैं, शरारत करते ही हैं, उस पर इतना क्या विवाद करना। बच्चों को समझा देंगे। परंतु, जब महिला ने देखा कि कॉलोनी में इस मामले को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है तो उसने अभिभावकों के खिलाफ महिला थाना में आवेदन दे दिया।

कुछ ऐसी महिलाओं के खिलाफ भी शिकायत कर दी, जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था। हालांकि मामूली विवाद में पुलिस आमतौर पर अपना समय खराब नहीं करती लेकिन चर्चा है कि महिला के कोई परिचित रिश्तेदार रिटायर्ड अफसर हैं। थाने में उनका फोन पहुंचने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और आम लोगों को थाने में बुलाकर परेशान करना शुरू कर दिया। अभिभावकों को थाने में बैठा दिया। अब महिला थाने में हंगामे की स्थिति है। महिला अपने रौब के कारण थाने में भी हंगामा कर रही है और झूठी शिकायतें कर पुलिस से परेशान करवा रही है। इस मामले में यदि कोई बड़ा अधिकारी संज्ञान ले, तो ही कुछ हो सकता है, वरना लोगों को आशंका है कि यह सिरफिरी महिला किसी दिन कोई बड़े कांड को अंजाम दे सकती है। बच्चों के साथ मारपीट तो वह कर ही चुकी है। लोगों का मानना है कि ऐसी स्थिति में पुलिस को ही चाहिए कि वह उक्त महिला के खिलाफ बच्चों के साथ मारपीट का प्रकरण दर्ज करें।