April 30, 2024

दैनिक अवंतिका(रतलाम) जिला न्यायालय की व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड को जहर भरा लिफाफा भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि आरोपी का कोई प्रकरण न्यायालय में चल रहा है,जिसे जल्दी निपटाने के लिए उसने यह हरकत की थी।उल्लेखनीय है कि जिला न्यायालय में मंगलवार दोपहर उस वक्त हडकम्प मच गया था,जब व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मुग्धा कुमार को डाक से एक जहर भरा लिफाफा भेजा गया था। जहर भरा लिफाफा भेजे जाने की जानकारी सामने आते ही जिला न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान समेत वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे और उन्होने लिफाफा और उसमे रखे पत्र व जहरीले पदार्थ को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक जहर भरा लिफाफा रिंगनिया निवासी दशरथ शर्मा ने भेजा था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने दशरथ के विरुद्ध भादवि की धीरी 326,328 और 332 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दशरथ को गिरफ्तार भी कर लिया है।