फूल-प्रसादी वालों विवाद हो गया ­ वीडियो हुआ वायरल, बदमाशों ने चोरी किये निर्माणाधीन पुलिया के तरापे

दैनिक अवंतिका । हरसिद्धी मंदिर के बाहर एक बार फिर फूल-प्रसादी बेचने वाले 2 युवको के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर लात-घूसे चले। मंदिर आने वाले श्रद्धालु दोनों के बीच विवाद देख सहम गये। इस बीच कुछ लोगों ने दोनों के विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महाकाल मंदिर, हरसिद्धी मंदिर और चारधाम मंदिर के आसपास आये दिन फूल-प्रसाद बेचने की प्रतिस्पर्धा में दुकान लगाने वालों के बीच मारपीट होती रहती है। जिसके चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालु दहशत में आ जाते है। पूर्व में हथियार तक चल चुके है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि दुकान लगाने वाले अधिकांश अपराधिक प्रवृति के है। जिन पर पुलिस का अंकुश नहीं है।
बदमाशों ने चोरी किये निर्माणाधीन पुलिया के तरापे। देवासरोड ग्राम दरतरावदा नाका नबंर 3 पर पर चल रहे पुलिया निर्माण कार्य में लगने वाले तरापे बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिये। सोमवार सुबह मजदूर काम के लिये पहुंचे तो तरापे चोरी होने का पता चला।  गिनती की गई तो 60 तरापे गायब थे। मामले की शिकायत नाग­िारी थाना पुलिस को दर्ज कराई गई। पुलिस ने निर्माण कार्य में ठेकेदारी करने वाले तोमरसिंह पिता कनीराम बंजारा निवासी इशनखेड़ी थाना महिदपुररोड की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 60 तरापों की कीमत हजारों रूपये होना बताई गई है।