आटो चालक ने मारी बाईक सवार को टक्कर , गायों की मौत के मामले में धारा 429 का प्रकरण दर्ज

आटो चालक ने मारी बाईक सवार को टक्कर
उज्जैन। सोमवार को महाकाल मंदिर और क्षिप्रा नदी की ओर जाने वाले मार्गो पर काफी भीड़ बनी हुई थी। इस बीच इंदौरगेट शराब दुकान के सामने तेजगति से आटो दौड़ा रहे चालक ने बाइक सवार रवि पिता कैलाशचंद्र 21 वर्ष निवासी रंजीत हुनमान नाग तलाई को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया। उसे लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके से चालक आटो लेकर भाग निकला था। महाकाल थाना पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
गायों की मौत के मामले में धारा 429 का प्रकरण दर्ज
जहरीला आटा खाने से रविवार को चार गायों और एक सांड की मौत होने का मामला सामने आया था। घटनाक्रम के बाद सेठीनगर में काफी भीड़ लगी थी। माधवनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। गायों की मौत जहरीला आटा खाने से होना सामने आने पर पशु चिकित्सक को बुलाया गया था, वहीं नगर निगम की टीम के आने पर सभी मृत पशुओं को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। गायों की मौत होने से लोगों का आक्रोश भी दिखाई दिया था। जिसके चलते पुलिस ने हेमंत पिता राजकुमार जैन निवासी सेठीनगर की शिकायत पर धारा 429 का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।  जहरीला आटा डालने वाले की तलाश आसपास लगे कैमरों से की जा रही है। पुलिस के अनुसार ऐसे मामले में आरोपी को 5 साल की सजा का प्रावधान है।