हामूखेड़ी तिराहा पर बदमाशों ने झपटी सोने की चेन -बाइक पर सवार थे 2 नकाबपोश, देवास की ओर भागे

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) हामूखेड़ी टेकरी पर दर्शन करने के बाद सहेली के साथ लौट रही महिला के गले से बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने सोने की चेन झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात के बाद नागझिरी थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में नरवर टोल नाके पर फुटेज देखे पहुंची। बदमाश देवास की ओर भागे है।महानंदानगर में रहने वाली आरती पति शंकरलाल शर्मा मंगलवार देर शाम सहेली  रविना के साथ एक्टिवा पर सवार होकर हामूखेड़ी स्थित टेकरी पर माता बिजासन के दर्शन करने गई थी। जहां से वापस लौटते समय तिराहे पर बाइक से आये 2 नकाबपोश बदमाशों ने आरती के गले से एक तोला वजनी सोने की चेन झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश देवास की ओर भागे है। वारदात के समय हामूखेड़ी तिराहे पर आवागम काफी कम था, दोनों सहेलियों ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश आसानी से भाग निकले थे। चेन स्नेचिंग की वारदात की खबर मिलते ही नागझिरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बदमाशों की तलाश शुरू की गई है। रात 11 बजे एसआई आरपी वेद टीम के साथ नरवर टोल पर कैमरों के फुटेज देखने पहुंचे थे। बदमाशों की बाइक का नम्बर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।