लोकसभा चुनाव : राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने डाला वोट

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण की वोटिंग है। 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। आज बीजेपी के कई दिग्गजों की सीटों पर मतदान है। अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मंडाविया और नारायण राणे की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी तो विपक्ष से दिग्विजय सिंह, डिंपल यादव, सुप्रिया सुले की साख दांव पर है। बता दें कि गुजरात की सूरत सीट बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद, 18वीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है।

वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस गर्मी में आप लोग दिन रात दौरा कर रहे हैं। आप अपने स्वस्थ की चिंता करें। मीडिया में कंपीटशन है। समय से आगे दौड़ना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है, मैं देशवासी को आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक माहात्म्य है। देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करे। यही जगह है जहां मैं रेगुलर मतदान करता हूं। मैं कल रात को आंध्र से आया हूं। अभी गुजरता में हूं। मध्य प्रदेश जाना है। तेलंगाना भी जाना है।