बड़वानी : महाविद्यालय में युवा उत्सव का हुआ आयोजन

बड़वानी । शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में स्वामी विवेकानन्द सभागृह में युवा उत्सव कार्यक्रम का अर्न्तकक्षा महाविद्यालयीन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 22 तक आयोजित किया जा रहा है। युवा उत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर 20 को कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मंजुला जोशी, प्राध्यापक हिन्दी एवं डॉ. वीणा सत्य, प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र तथा संस्था के प्राचार्य डॉ दिनेश वर्मा, व विद्यार्थी परिषद् के विद्यार्थी प्रतिनिधि श्री रितेश कुमरावत, श्री बादल गिरासे उपस्थित थे। उद्घाटन के दौरान युवा उत्सव प्रभारी डॉ. अर्चना सिसोदिया सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की। प्रश्न मंच के प्रभारी डॉ. मनीषा कोल एवं डॉ. विशाल सेन भी थे। परिचर्चा प्रतियोगिता का शीर्षक सांप्रदायिक सद्भाव आज की आवश्यकता पर की गई जिसकी प्रभारी डॉ. श्वेता कटियार थी। वाद-विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप पर की गई, प्रतियोगिता के परिणाम मे प्रश्न मंच में कु. अमृता मुजाल्दे, कु. ममता मौर्य एवं कु. अंजली नरगांवे, एम.एससी. तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कु. प्रतिमा मुकाती (विपक्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं परिचर्चा प्रतियोगिता में श्री साजिम मंसुरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान सभागृह में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं स्टॉफ के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रणजीतसिंह मेवाड़े, सहायक प्राध्यापक इतिहास द्वारा किया गया एवं छात्र/छात्राओं का आभार डॉ. राजमल राव ने माना।