धार में कल पीएम मोदी की चुनावी सभा, सौ लोग कूदकर जांचेंगे मंच की मजबूती

 

धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात मई को धार के पीजी कालेज ग्राउंड से भाजपा द्वारा आयोजित चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगे। सभा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। वहीं एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) धार पहुंच चुका है। आज पीएम की सभा के लिए मंच की मजबूती जांची जाएगी। इसमें एसपीजी और सुरक्षा टीम के करीब 100 सदस्‍य कूदकर मंच की मजबूती का परीक्षण करेंगे।

शनिवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह ने एसपीजी के साथ बैठक ली। इसमें सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है। खासकर सभा स्थल को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई है। एसपीजी द्वारा सभा स्थल का निरीक्षण किया गया है।
इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर आईसीयू का निरीक्षण किया है। जिला अस्पताल में एक बेड का आईसीयू बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एक ओटी को रिजर्व रखने के निर्देश दिए है। इसमें अस्पताल में एक स्पेशल एक बेड आइसीयू तैयार किया गया है। वहीं ओटी को रिजर्व रखा जाएगा।

दरअसल लोकसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात मई को धार आ रहे हैं। इसमें प्राथमिक रूप से जो जानकारी सामने आई है इसमें प्रधानमंत्री सुबह 10:30 से 11 के बीच हेलीकाप्टर से धार पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारी चल रही है।

इसमें पुलिस व प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिहाज से विशेष तैयारी शुरू की जा रही है। डीआरपी लाइन में चार हेलीपेड बनाए गए हैं। इसमें से किसी एक पर प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर उतरेगा। इसके बाद सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री का काफिला मांडू लिंक रोड होते हुए इंदौर रोड स्थित पीजी कालेज ग्राउंड पहुंचेगा। इस तरह से मार्ग के डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है।