घर-घर हुआ गायत्री हवन, सामाजिक समरसता की दिखी झलक

सारंगपुर ।  सनातन संस्कृति में यज्ञ हवन का बहुत महत्व हैं। किंतु यह कार्य सीमित संख्या में हो रहा था। सनातन संस्कृति को संजोए रखने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के माध्यम से अब विशाल संख्या में हवन यज्ञ कराए जा रहे है अनेक विधाये च लाई जा रही है। जात, पात, ऊंच नीच की भावना से परे होकर सामाजिक समरसता। मानव मात्र एक समान की भावना को लेकर रविवार सारंगपुर में गायत्री परिवार के माध्यम से घर घर हवन कराएं गए। जिसमे, कैंसर सिंह परमार, बुडलाय के मार्ग दर्शन में विश्वशांति जनकल्याण की भावना को लेकर घर-घर हवन कराए गए हैं। इस श्रंखला में सारंगपुर के 90 घरों में एक साथ एक समय पर हवन कराया।
इस आयोजन में गायत्री शक्ति पीठ प्रमुख डॉक्टर केके मिश्रा, मुख्य सहयोगी पंडित ललित पालीवाल, जुगल दुबे, कैलाश शर्मा, श्याम जोशी, प्रमोद जोशी, दिलीप पाटीदार, श्याम पालीवाल सहित गायत्री परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा भरपूर सहयोग कर हवन कार्य पूर्ण कराया। इस दौरान प्रदीप वेध, शेलेंद्र श्रीवास्तव, प्रेम नारायण निहाल, मणि शंकर, लक्ष्मी नारायण, ओम प्रकाश पाटीदार सहित आसपास के गायत्री परिवार के आचार्य उपस्थित थे।