ग्राम पंचायत बनी में सरपंच ने लगवाए वाटर कूलर

महिदपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए ग्राम पंचायत बनी के सरपंच कुंवर राम ठाकुर अध्यक्ष सरपंच संघ जनपद पंचायत महिदपुर ने अपनी पंचायत बनी एवम् ग्राम रसूलपुरा में दो वाटर कूलर लगवाएं। सरपंच ने बताया की नगर में तो कई समितियां है कई संगठन है एवं नगर पालिका के भी द्वारा वाटर कूलर लगाएं गए हैं तो ग्रामिणजनों को ठंडा पानी पीने का अधिकार नहीं है और यदि है तो क्यों ना हम ग्रामीण क्षेत्रों में भी वाटर कूलर लगा कर ग्रामिणजनों को ठंडा पानी पिलाएं । इसी सोच के साथ हमने हमारी पंचायत में अभी दो वाटर कूलर एक बनी चैपाटी दूसरा ग्राम रसूलपुरा में लगाया है बनी चैपाटी पर लगे वाटर कूलर से सेमलिया निपानिया बदर कटारिया कंथारिया सेमलिया एवम् रणायरा पीर तक के रहवासी एवम् रसूलपुरा में ग्रामिणजनों को ठडे पानी की सुविधा मिलेगी और भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझा पाएंगे। इस अवसर पर सरपंच के साथ ग्राम के वरिष्ठजन परमानंद सोलंकी, पर्वतलाल चैधरी, बसंतीलाल चैधरी, गणपत चैधरी तेजराम सोलंकी, नारायण सिंह राजपूत, राधेश्याम, चंपालाल एवम् बनी ग्राम के युवाओं ने शामिल होकर वाटर कूलर का शुभारंभ किया।