पड़ाना : बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान कर किया जागरूक

पड़ाना ।  विधानसभा चुनाव के लिए सारंगपुर एसडीएम संजय उपाध्याय एवं तहसीलदार मनोज शर्मा के निदेर्शानुसार गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत रविवार को एकीकृत कन्या मिडिल शाला में 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं का सरपंच गोकुल प्रसाद दुगारिया, सचिव पीरुलाल कटारिया, हल्का पटवारी शहजाद खां मंसूरी, बीएलओ किशन सिंह मालवीय के द्वारा पुष्पहारों से स्वागत किया गया और मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। बुजुर्ग मतदाताओं का कहना था कि हम इस बार भी जरूर मतदान करेंगे। देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है मतदान करने के क्या फायदा है। हल्का पटवारी शहजाद खां मंसूरी के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रशासन के कर्मचारियों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इससे मतदान शत प्रतिशत हो तथा सभी लोग मतदान करें। इस अवसर बीएलओ एवं शिक्षक कालूराम पाटीदार, रमेश चंद्र पंवार, तारीक अंसारी, जीवन सिंह राजपूत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।