राखी पर 30 अगस्त को ज्योतिर्लिंग महाकाल को भस्मारती में लगेगा सवा लाख लड्‌डुओं का भोग

परंपरा अनुसार पहली राखी पुजारी परिवार बांधेगा  पुजारी राजाधिराज का शृंगार कर करेंगे भस्मारती

उज्जैन ।  30 अगस्त को श्रावण शुक्ल की पूर्णिमा रक्षाबंधन पर्व पर तड़के भस्मारती में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर को सवा लाख लड्‌डुओं का भोग लगाया जाएगा। परंपरा अनुसार भस्मारती के पुजारी परिवार की ओर से भगवान महाकाल को सबसे पहले राखी बांधी जाएगी। पुजारी राजाधिराज महाकाल का शृंगार कर भस्मारती करेंगे।

इस बार सवा लाख लड्‌डुओं का महाभोग भस्मारती के पुजारी परिवार के प्रदीप गुरु, दिलीप गुरु, बबलू गुरु द्वारा भक्तों के सहयोग से लगाया जाएगा। पुजारी परिवार के यश गुरु, माधव गुरु ने बताया उज्जैन में परंपरा है कि कोई भी त्योहार सबसे पहले भगवान महाकाल के आंगन में मनाया जाता है। इसलिए रक्षाबंधन पर्व पर भी सबसे पुजारी भस्मारती में भगवान महाकाल को राखी अर्पित करेंगे। इसके बाद भगवान को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा तथा सुबह शाम तक दर्शन के लिए मंदिर आने वाले भक्तों को लड्डू का प्रसाद वितरित होगा। मंदिर में फूलों की आकर्षक सजावट की जाएगी। पुजारी परिवार की महिलाएं भगवान महाकाल को भस्मारती में राखी बांधेगी।