भैरवकुंड में नहाते वक्त तीन युवकों की डूबने से मौत, इंदौर से पिकनिक मनाने पहुंचे थे 13 दोस्त

इंदौर ।  पिकनिक मनाने आए तीन युवकों की भैरवकुंड में डूबने से मौत हो गई। करीब 24 घंटे बाद तीनों के शव बरामद हुए। दो इंदौर के सिरपुर, चंदन नगर व एक खजराना क्षेत्र का निवासी है। जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को अवकाश होने के चलते इंदौर से 13 दोस्त पिकनिक के लिए उदयनगर रेंज के मोहड़ाघाट जंगल पहुंचे थे। यहां भैरवकुंड नामक स्थान है, जहां झरना बहता है। झरना करीब छह सौ फीट नीचे है। नीचे कुछ फीट तक पानी है और अंदर खाई है। पिकनिक मनाने के दौरान दोस्त झरने में नहाने लगे।
एक साथी गहरे पानी में चला गया, उसने बचाने दोस्त पहुंचे थे : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी नहा रहे थे। इसी दौरान एक साथी गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख तीन दोस्त बचाने पहुंचे। तीनों ने हाथ से चेन बनाई और डूबते साथी को बचाया। जो डूब रहा था वह तो जैसे-तैसे बाहर आ गया, लेकिन बचाने गए तीनों दोस्त डूब गए।मशक्कत के बाद मिले शव
काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव मिले। उदयनगर थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर ने बताया कि नहाने के दौरान घटना घटी। गहरे पानी में जाने से युवक डूब गए, जिससे मौत हुई। घटना के बाद से टीम लगातार सर्चिंग करती रही। गोताखोरों की मदद ली गई। बुधवार सुबह शव मिले। जगदीश बामनिया, इंद्रजीत दांगी, अशोक भूरिया, एएसआई इक्का का सहयोग रहा।
हर साल होते हैं हादसे
मोहाड़घाट के कक्ष क्रमांक 691 में इंदौर व देवास क्षेत्र का जंगल है। यहां झरना देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। हादसे भी होते रहते हैं। स्थानीय गोताखोर जितेंद्र, सुरेश, कैलाश, पेमा निवासी नाहर झाबुआ ने बताया की प्रतिवर्ष 10 से 11 शव हमारे द्वारा निकाले जाते हैं। झरने के पास करीब दो फीट तक गहरा पानी है, जिसमें खाई बन गई है। खाई के अंदर शव होने पर रस्सी से बांधकर निकालते हैं।

You may have missed