बैंक मैनेजर ने तलाश निकाला 1 लाख लेकर गायब हुआ बदमाश -पुलिस ने मां के साथ लिया हिरासत में, रूपये बरामदगी के प्रयास

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) लिफ्ट मांगने के बहाने बदमाश एक लाख रूपये बेग से निकालकर गायब हो गया। बैंक मैनेजर ने उसे तलाश निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बदमाश के साथ उसकी मां को भी हिरासत में लिया है और चोरी का प्रकरण दर्ज किया। दोनों से रूपयों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। संजयनगर में रहने वाला राहुल पिता प्रदीप चौधरी आईआईएफएल बैंक में ब्रांच मैनेजर है। शनिवार को बाइक से बैंक जा रहा था उसके कंधे पर पिट्टू बैग टंगा था, जिसमें एक लाख रूपये और लेपटॉप रखा था। एमआर-5 मार्ग की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रजापति ढाबे के सामने उसे एक युवक ने लिफ्ट मांगने के बहाने रोक लिया। युवक ने ढांचा भवन तक छोड़ने की बात कहीं। राहुल ने उसे बाइक पर पीछे बैठा लिया। इस दौरान दोनों के बीच चर्चा हुई। राहुल ने युवक का नाम-पता पूछ लिया। युवक अशफाक पिता अय्यूब मेव निवासी विराटनगर था। जिसे ढांचाभवन छोड़ने के बाद राहुल बैंक पहुंच गया। जहां उसने बैग खोला तो रूपये गायब थे। उसे अशफाक पर संदेह हुआ, वह तलाश करते विराटनगर पहुंचा। जहां से पूछताछ में अशफाक का घर मिल गया। जहां पहुंचने पर अशफाक मिला, उससे रूपये लौटने के लिये कहा। वह टाल-मटौल करने लगा। राहुल ने पुलिस बुलाने की बात कहीं। अशफाक ने मां रजिया को रूपये देने की बात कहीं। लेकिन रजिया ने रूपये लौटाने से साफ इंकार कर दिया। राहुल ने पुलिस बुला ली और अपने साथ हुई घटना बताई। पुलिस ने क्षेत्र में लगे कैमरे चैक किये। जिसमें अशफाक बाइक पर राहुल के पीछे बैठा दिखाई दिया। पुलिस ने दोनों मां-बेटे को हिरासत में लिया और थाने आ गई। जहां राहुल की शिकायत पर दोनों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। अब दोनों से रूपयों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।