पिपली नाका चौराहे पर बड़ा हादसा टला, कंटेनर ने विद्युत पोल को किया धराशाई विद्युत लाइन के तार टूट कर नीचे गिरे,

दैनिक अवंतिका उज्जैन। रविवार रात 10 बजे के लगभग पिपलीनाका चौराहे पर गुमान देव हनुमान मंदिर के समीप एक कंटेनर ने विद्युत पोल को धराशाई कर दिया। इस वजह से क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट की केबल टूट कर नीचे गिर गई। गनीमत यह रही की इस दौरान करंट नहीं फैला नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। विद्युत पोल धराशाई करने के बाद ड्राइवर कंटेनर लेकर फरार हो गया। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और पिपलीनाका क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटिंग बंद हो गई और क्षेत्र में अंधेरा फैल गया सूचना मिलने पर पुलिस व एमपीईबी की टीम मौके पर पहुंची और नीचे गिरे विद्युत पोल को वहां से हटाया गया तथा वहां टूटी पड़ी केबल को सुधारने का कार्य किया जा रहा था। प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि कंटेनर तेज रफ्तार में था और क्षेत्र में निकल रही विद्युत लाइन के तार कंटेनर से टकरा गए और इसी बीच पिपलीनाका नाका गुमानदेव मंदिर के समीप का विद्युत पोल धराशाई हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक कंटेनर लेकर फरार हो गया था मौके पर विद्युत मंडल की टीम ने पहुंचकर वहां उखड़े पड़े विद्युत पोल को हटाया और वहां की स्ट्रीट लाइट वह केबल सुधारने का कार्य शुरू किया।