श्रवण अधिक में भादो का आनंद

बुरहानपुर। प्राचीन स्वामीनारायण मंदिर में अधिक पुरुषोत्तम मास के आखिरी अंतिम दिन अपने अपने घरों से दूध लेकर पहुंचे और करीब 501 लीटर दूध का दुग्ध अभिषेक के साथ के राजोपचार से फूलों की पंखुड़ियां से भगवान लक्ष्मि नारायणदेव हरीकृष्ण महाराज का फूल अभिषेक किया गया,वही भक्तो पर पुष्पवर्षा की गई।

राजोपचार को सारे भक्तों ने वंदू के पदों के साथ गाकर संपन्न कराया तो वही अधिक पुरुषोत्तम मास के अंतिम दिन ऐसा लग रहा था मानो श्रावण में भादो आ गया हो यानी फूलों की होली खेल कर उत्सव मनाया जिस तरह से फाग उत्सव होता है उसी प्रकार आज अधिक मास के अंतिम दिन यहां फूलों से होली खेली जिसमें संतों ने भक्तों पर पुष्प वर्षा की ।

शास्त्री राजेन्द्रप्रसाददासजी स्वामी।..

रिपोर्ट  धनराज पाटील