पीछा कर 3 घंटे की तलाश के बाद खोज निकाला चोरी हुआ ट्रक

oppo_2

उज्जैन। हरिफाटक ब्रिज से चोरी हुआ ट्रक पुलिस ने पीछा करने के बाद 3 घंटे की तलाश के बाद खोज निकाला, चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक में र्इंट भरी थी, चोरी करने वाला इंदौर की भागना की फिराक में था, लेकिन बुधवार शाम मुख्यमंत्री का कारकेट गुजरने पर मार्ग डायर्वट किया गया था, जिसके चलते चालक को रूट बदलना पड़ा और वह पकड़ा गया। नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि महानंदानगर में रहने वाले भानुप्रताप अरोड़ा ने अपने चालक रमजान पिता मोहम्मद सलीम निवासी न्यू नेशनल पब्लिक स्कूल के पास केशवनगर के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई कि चालक ने रंजीत हनुमान मंदिर भण्डारिया खाल से ट्रक क्रमांक यूपी 92 टी 1880 में ईट भरी थी और हरिफाटक ब्रिज पार्किंग में खड़ा करने के बाद घर खाना खाने चला गया था। रात 8 बजे के लगभग ट्रक पार्किंग से गायब हो गया। मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर एसआई वर्षा सोलंकी, प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह, आरक्षक लोकेश प्रजापत, दीपक दीनकर और महेन्द्र यादव को रवाना किया। ट्रक इंदौररोड की ओर जाना सामने आया। जहां पहुंचने पर पता चला कि मुख्यमंत्री का कारकेट गुजरने की वजह से मार्ग डायर्वट किया गया है। कई वाहन और एक ट्रक बायपास मार्ग से देवासरोड की ओर गया है। पुलिस तत्काल उक्त मार्ग पर निकली और पाया कि ट्रक पंवासा थाना क्षेत्र के विक्रमनगर ब्रिज की ओर जा रहा है। पंवासा थाना पुलिस को अलर्ट किया गया और रास्ते में ट्रक को रोक लिया गया। जिसे पीछा कर रही टीम ने मौके पर पहुंच जप्त किया और उसमें सवार आमिर पिता फिरोज खान निवासी बेगमबाग को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां उसने ट्रक चोरी करना कबूल कर लिया। टीआई के अनुसार इस दौरान मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों देखे जा रहे थे, वहीं ट्रक में जीपीएस लगा हुआ था, जिसको ट्रेक किया जा रहा था। जिसके चलते 3 घंटे में चोरी हुआ ट्रक बरामद करने में सफलता मिल गई।