दादी ने खिड़की से देखा तो फंदे पर लटका था पोता

उज्जैन। सुबह नींद से नहीं जागने पर दादी पोते को जगाने के लिये पहुंची तो दरवाजा बंद था, खिड़की से देखने पर पोता पंखे पर साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गये। घटना की खबर पुलिस को दी गई। प्रधान आरक्षक जगदीश मालवीय गणेशनगर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। गणेश नगर में रहने वाला हरीश पिता दिनेश चौहान 25 वर्ष फर्नीचर की दुकान पर काम करता था। उसका डेढ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। गुरूवार सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो दादी लीलाबाई देखने पहुंची। खिड़की से देखने पर हरीश फंदे पर लटका दिखाई दिया। लीलाबाई की चिख सुनकर पड़ोसी पहुंचते तो घटना सामने आई। चिमनगंज थाना पुलिस आत्महत्या की खबर मिलने पर पहुंची। दादी ने बताया कि हरीश के माता-पिता रिश्तेदारी में गये है। उसकी पत्नी भी मायके तिरूपति धाम कानीपुरा गई हुई  है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। प्रधान आरक्षक जगदीश मालवीय ने बताया कि परिजनों के बयान और जांच के बाद घटनाक्रम स्पष्ट हो पायेगा। संभवत: आर्थिक परेशानी के चलते हरीश ने आत्मघाती कदम उठाया है।