दिग्विजय बोले-नहीं लगाएंगे बजरंग दल पर प्रतिबंध:इसमें कुछ अच्छे लोग भी

भोपाल ।  राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीती तो हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ेंगे।’
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी। जिसको लेकर देशभर में बीजेपी और बजरंग दल के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक में सभा के दौरान कहा था कि ये वही कांग्रेस है, जिसने पहले श्रीराम को ताले में बंद किया। अब बजरंग बली को बंद करने की बात कह रहे हैं।

पीएम, सीएम ने संविधान की शपथ ली है या हिंदू राष्ट्र की

दिग्विजय सिंह ने यह बात बुधवार को भोपाल में कही। वे यहां माता मंदिर चौराहे पर अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। मीडिया ने हिंदुत्व को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने भारतीय संविधान की शपथ ली है या फिर हिंदू राष्ट्र की।