नए मंत्रियों को लेकर देर रात तक माथापच्ची, पर नहीं बनी सहमति

एक लोधी और एक आदिवासी नाम पर अटक रहा शपथ ग्रहण समारोह

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर रात मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक की। सीएम हाउस में हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों के नाम, संख्या और शपथ लेने के समय पर सहमति नहीं बन सकी। बताया गया है कि बैठक में शामिल नेता राजेंद्र शुक्ल और गौरीशंकर बिसेन को लेकर राजी थे लेकिन बाकी दो नामों को लेकर पशोपेस बरकरार है। बताया जा रहा है कि एक लोधी और एक आदिवासी नाम पर शपथ ग्रहण अटक रहा है। ऐसे में एक बार फिर सरकार और संगठन के बीच मंथन होने की पूरी संभावना है। इसमें नए मंत्रियों के नामों पर सहमति बनने के बाद ही शपथ दिलाई जा सकती है।
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में फिलहाल 30 मंत्री हैं, जबकि कुल पद 35 हैं। इस हिसाब से अभी चार मंत्री और शामिल किए जा सकते हैं। विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन का नाम लगभग तय है। अन्य नामों में प्रीतम लोधी, राहुल लोधी या जालम सिंह पर सहमति बन सकती है।
हालांकि, नए मंत्रियों को कामकाज के लिए सिर्फ डेढ़ माह का ही वक्त मिलेगा। एक-दो दिन में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। भाजपा इस विस्तार के जरिए विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरण के साथ नाराजगी और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश में हैं।

Author: site editor