बदले गए पोलिंग बूथ यथावत रखने के लिए ज्ञापन सौंपा

महिदपुर ।  महिदपुर निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्र का पोलिंग बूथ क्रमांक 187 पूर्व में यशवंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्षिण कक्ष क्रमांक 1 महिदपुर में स्थित था अब बदल कर उर्दू माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 दशहरा मैदान महिदपुर में कर दिया।
188 पोलिंग बूथ भी यशवंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्षिण कक्ष क्रमांक 2 महिदपुर में स्थित था उसे बदल कर भीमाखेड़ा ग्राम पंचायत भवन में कर दिया। लुकमान हुसैन नागौरी पूर्व पार्षद एवं मध्यप्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि पोलिंग बूथ के स्थान परिवर्तन करने के बजाए यथावत स्थिति में रखा जाये। नियमानुसार नगरीय क्षेत्र के पोलिंग बूथ ग्रामीण क्षेत्र में नहीं होने चाहिए। नए पोलिंग बूथ ग्राम पंचायत कार्यलय में बनाए गए हैं जो मतदाता रहवासी क्षेत्र से 2 किमी दूर होने से मतदाताओं, बुर्जगों, महिलाओं दिव्यांगजनों को मतदान करने में बड़ी कठिनाई आएगी। जनहित में निर्वाचन अधिकारी को इस ओर ध्यान दे कर पूर्व में जो पोलिंग बूथ यशवंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थित थे वहीं दोबारा यथावत स्थिति में रखे जाये। इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष कय्यूम नागोरी एवं पूर्व पार्षद सिद्दीक नागोरी उपस्थित थे।