मिशन इंद्रधनुष 5.0 का शुभारंभ 12 अगस्त तक होगा संचालित

टीकाकरण में छुटे हुए 5 साल तक के बच्चे और गर्भवती माताओं का होगा टीकाकरण

देवास । 
कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशन में मिशन इंद्रधनुष 5.0 का जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर अभियान का शुभारंभ किया गया। जिले में अभियान तीन चरणों में आयाजित होगा। पहला चरण 7 से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर तथा तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगा। अभियान में गर्भवती माताओं और 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा।
जिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुलता उईके ने किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के टीकाकरण पश्चात यूवीन पोर्टल से जनरेट सर्टिफिकेट अभिभावक को प्रदान किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ एम.पी शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनिल तिवारी, शहरी नोडल अधिकारी डॉ. एम.एस गोसर, आर.एम. ओ. डॉ अजय पटेल, डीपीएम श्रीमती कामाक्षी दुबे, जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, एमपीएम स्वीटी यादव, डीसीएम ओमप्रकाश मालवीय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनिल तिवारी ने बताया कि इस बार मिशन इंद्रधनुष की सबसे खास बात ये रहेगी कि टीकाकरण यूवीन पोर्टल के माध्यम से पहली बार ये डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जा रहा। जिले में प्रथम चरण 12 अगस्त तक चलाया जायेगा। इस दौरान जिले में 933 टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे अभियान में 0 से 5 साल तक के 3 हजार 365 बच्चों और 595 गर्भवती माताओं को टीके लगाए जाएंगे।