श्री महाकाल महालोक के नाम से तैयार होगा नया थाना भवन

उज्जैन। श्री महाकाल महालोक का लोकार्पण होने के बाद से धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग ने नए थाना भवन का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा था। जिस पर मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुहर लगा दी है। अब श्री महाकाल महालोक नाम से नया थाना भवन आकार लेगा।
11 अक्टूबर 2022 को बाबा महाकाल की नगरी में श्री महाकाल महालोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। महाकाल लोक की ख्याति देश ही नहीं विदेशों तक पहुंची थी। जिसके बाद से धार्मिक नगरी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु के पहुंचने का क्रम पिछले 10 माह से जारी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग की ओर से नया थाना भवन बनाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया। जिस पर गृहमंत्री ने मुहर लगाते हुए घोषणा की है कि श्री महाकाल महालोक नाम से नया थाना भवन ए क्लास श्रेणी का जल्द आकार लेगा। वर्तमान में यहां महाकाल थाना संचालित हो रहा है, जहां श्रद्धालुओं की शिकायतों का निराकरण करने के साथ थाना क्षेत्र की सीमा में लगने वाले क्षेत्र के विवाद, अपराधिक मामलों के साथ पुलिस से जुड़े अन्य कार्यो की गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। नया थाना भवन बनने से थाना पुलिस से काम का भार भी कम हो जाएगा।