महाकाल घाटी पर दिल्ली के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट

उज्जैन। ई-रिक्शा और आटो चालक के बीच हुए विवाद को शांत करे पहुंचे दिल्ली के श्रद्धालुओं को आटो चालक ने पीट दिया। घटनाक्रम में श्रद्धालुओं के पकड़े फट गये। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर आटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
महाकाल थाना एसआई जयंत डामोर ने बताया कि दिल्ली से आये 2 श्रद्धालु ई-रिक्शा में सवार होकर महाकाल मंदिर दर्शन करने आ रहे थे। दोपहर 12.30 बजे महाकाल घाटी पर आटो चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। रिक्शा चालक आनंद नारायण वैश्य ने आटो देखकर चलाने के लिये कहा। आटो चालक हैदर निवासी कोटमोहल्ला ने गाली-गलौच शुरू कर दी। जिसके चलते दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। ई-रिक्शा में बैठे दिल्ली के श्रद्धालुओं ने मामला शांत कराने के लिये हस्तक्षेप किया। जिसके चलते हैदर ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और कपड़े तक फाड़ दिये। हंगामा बढ़ता देख भीड़ जमा हो गई। आटो चालक भागने का प्रयास करने लगा। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस महाकाल घाटी पहुंची और आटो चालक को हिरासत में लिया। आनंद नारायण और श्रद्धालु थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने रिक्शा चालक की शिकातय पर आटो चलाने वाले हैदर पर मारपीट का प्रकरण दर्ज कर भीड़ में अशांति फैलाने के चलते प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।