वाहन चालकों को पेट्रोल के साथ पानी की परेशानी मुफ्त

उज्जैन। मानसून के दिनों में पेट्रोल पंपों से वाहन चालकों को पेट्रोल के साथ पानी की परेशानी मुफ्त मिल रही है। इसके बाद वाहन चालकों को मानसिक, शारिरिक एवं आर्थिक परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। इस परेशानी को जिला खाघ विभाग की नजर के बावजूद बराबर दो पहिया वाहनों में खराबी आ रही है और परेशानी से वाहन चालक को दौ-चार होना पड़ रहा है।
पेट्रोल खरीदी के साथ पानी की परेशानी ये हम नहीं कह रहे हैं हमारे परेशान पाठकों के शब्द हैं जो शहर के किसी न किसी पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने के बाद कार्बेटर जाम होने एवं इंजन में परेशानी आने और प्लग शाट होने की परेशानी से जूझे हैं। घर से किसी जरूरी काम से निकले ऐसे वाहन चालकों का काम तो एक तरफ रह गया उल्टे उन्हें मानसिक, शारिरिक एवं आर्थिक परेशानी से रूबरू होना पड़ा है। दो पहिया वाहनों के मेकेनिक महेश कैथवास बताते हैं कि उनके गैराज पर प्रतिदिन 2-3 वाहन ऐसे आ रहे हैं जिनके कारबेटर में पानी होने से वाहन बंद पड़ गया हो या गाडी स्टार्ट नहीं होने की परेशानी हो। इसके साथ ही प्लग शाट एवं वाहन की टंकी में पेट्रोल के साथ पानी होने की स्थिति के चलते वाहन बंद हो गया हो। ऐसी परेशानी होने पर संबंधित वाहन चालक को न्यूनतम करीब 4सौ रूपए का खर्च बेवजह मानसून के इन दिनों में उठाना पड़ रहा है। मैकेनिक शौकत खान बताते हैं कि पेट्रोल में पानी की शिकायत मानसून के दिनों में ही सामने आती है। वर्ष में ठंड एवं गर्मी के दिनों में यह शिकायत नहीं के बराबर होती है। पेट्रोल में पानी के कारण कारबेटर का जेट जाम हो जाता है। पेट्रोल हल्का और पानी भारी होने से जेट जाम होना स्वभाविक है। इस कारण से कई बार इंजन भी जाम हो जाता है। कारबेटर ,पेट्रोल टैंक सफाई एवं प्लग शाट होने की परिस्थिति में ग्राहक से हम करीब 500 सौ रूपए मरम्मत के लेते हैं। इस कार्य में टैंक का पेट्रोल फेंकना ही पड़ता है उसका बेजा नुकसान वाहन मालिक को सहना पड़ता है वो अलग।