झोपड़ी में रहने वाले दम्पत्ति के पास मिली लापता बालिका

उज्जैन। नजरअजी मिल कम्पाउंड से लापता हुई बालिका पड़ोस में झोपड़ी बनाकर रहने वाले दम्पति के पास बड़नगर से मिल गई। दम्पति उसे अपने साथ लेकर गये थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सोमवार को कोतवाली थाने पर नजरअली मिल कम्पाउंड में झोपड़ी बनाकर रहने वाले भील परिवार ने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि रविवार शाम से उनकी पांच वर्षीय बालिका लापता है। टीआई नरेन्द्रसिंह परिहार ने मासूम के लापता होने पर तत्काल अपहरण का मामला दर्ज किया और तलाश शुरू की। क्राइम ब्रांच, सायबर सेल की टीम भी बालिका की तलाश में जुट गई। देर रात जानकारी सामने आई कि बालिका को समीप झोपड़ी में रहने वाले संदेही दम्पति कैलाश भील और उसकी पत्नी गंगा अपने साथ लेकर गये है। पुलिस ने दोनों का सुराग तलाशना शुरू किया। पता चला कि मूलरूप से बड़नगर के ग्राम आमला के रहने वाले है। एक टीम अलसुबह बड?गर रवाना की गई। जहां से बालिका को सकुशल दस्तयाब कर दम्पति को हिरासत में लिया गया। सुबह तीनों को कोतवाली थाने लाया गया। जहां पूछताछ में दम्पति ने बताया कि बच्ची उनकी झोपड़ी के पास ही रहती है, जिसका उनके घर आना जाना था। इसी वजह से वह अपने साथ बड?गर ले गये थे। एएसपी गुरू प्रसाद पाराशर ने बताया कि हिरासत में लिये गये दम्पति से पूछताछ कर बालिका को साथ ले जाने का मकसद पता किया जा रहा है। बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। बालिका को कुछ घंटों में ही दस्तयाब करने में टीआई नरेन्द्रसिंह परिहार, एसआई सुरेश कनेश, नेहा जादौन, प्रधान आरक्षक आत्माराम, आरक्षक विनोद कुमार, अजहर, रामबाबू, महिला आरक्षक आशा बरवे के साथ सूचना संकलन में क्राइम ब्रांच के साथ सायबर टीम की भूमिका रही है।