पति ने कर्ज लेकर पत्नी को बनवाया सिपाही, पत्नी ने की प्रेमी से सगाई

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शादी के बाद पढ़ने की इच्छा जताने पर पति ने 6 साल तक मेहनत-मजदूरी व कर्ज लेकर पढ़ा लिखाकर पत्नी को सिपाही बना दिया। लेकिन सब कुछ भुलाकर पत्नी अपने प्रेमी संग सगाई कर दूसरी शादी कर रही है। ऐसे में पीड़ित पति ने एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा से शिकायत कर बिना तलाक दिए शादी करने पर कार्रवाई की मांग की है। एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सीओ सिटी आशुतोष कुमार को जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के भौनीखेड़ा गांव के रहने वाले विजयपाल सिंह ने 2010 में माखी थाना क्षेत्र के बेलसी गांव की रहने वाली छाया सिंह से पूरे रीति रिवाज से शादी की थी।

छाया सिंह का सपना सरकारी नौकरी का था जिसे पूरा करने के लिए पति विजयपाल सिंह आगे आए। परिवार के विरोध के बावजूद पत्नी को पुलिस भर्ती की पढ़ाई शुरू कराई। बेहतर पढ़ाई के लिए उन्नाव शहर में कोचिंग लगवाई।

पत्नी को अफसर बनाने के लिए विजयपाल ने मेहनत मजदूरी कर एक-एक पाई जोड़कर पढ़ाई कराई। 2013 में छाया सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा दी जिसमें सफल होने के बाद 2016 में महिला आरक्षी पद पर नियुक्ति हो गई। पति ने ट्रेनिंग के दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए 50 हजार रुपये कर्ज लेकर पत्नी को दिए थे। पति के मुताबिक छाया सिंह सन 2019 से बाराबंकी जनपद में तैनात हैं।

पीड़ित विजयपाल ने रढ उन्नाव को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पति के मुताबिक छाया सिंह ने बीती 16 जुलाई को बॉयफ्रेंड से इंगेजमेंट कर ली है। पति ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना तलाक दिए वह दूसरी शादी कर रही है। हालांकि, पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए रढ उन्नाव ने सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए हैं।