उज्जैन में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी: मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के हृदय, पेट, किडनी और गठिया रोग विशेषज्ञ देंगें परामर्श*

*इंदौर, 04 मई 2024।* सामान्य रोगों के प्रति जागरूकता की कमी और लापरवाही अक्सर गंभीर समस्याओं का कारण बन जाती है। इसे में यदि सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल जाए तो परिस्थितयों में सुधार किया जा सकता है। उज्जैन एवं इसके आसपास के लोगों के ऐसे आपातकाल के समय इंदौर एवं दुसरे बड़े शहर जाना पड़ता है। लेकिन स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए अपने विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा के लिए पूरे मध्य भारत में प्रसिद्ध इंदौर का मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अब अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए उज्जैन में ओपीडी का आयोजन करने जा रहा है। उज्जैन के एस. एन कृष्णा हॉस्पिटल में शुरू होने वाली इस ओपीडी में मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के हृदय, पेट, किडनी और गठिया रोग विशेषज्ञ मरीजों को परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

स्वास्थ्य शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप श्रीवास्तव द्वारा हृदय के वाल्व खराब होना, हृदय में छेद, सीने में दर्द, भारीपन, सांस का फूलना व थकान, धड़कन असामान्य होना, छाती में जलन, घबराहट, छोटे बच्चों में हृदय में छेद, वाल्व खराब होना और नीला पड़ना जैसे स्वास्थ्य विकारों की जांच की जाएगी एवं परामर्श दिया जाएगा। माह के पहले मंगलवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक उनसे एस. एन कृष्णा हॉस्पिटल में परामर्श लिया जा सकेगा। वहीँ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अल्केश जैन माह के दुसरे एवं चौथे शनिवार सुबह 10 से 12 बजे सीने में दर्द, भारीपन, साँस फूलना व थकान, छाती में जलन, घबराहट धड़कन असामान्य होना, चक्कर आना, बेहोशी और बी.पी. कम या ज्यादा जैसी समस्याओं पर लोगों का उपचार करेंगें।

पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. एच.पी. यादव द्वारा माह के पहले मंगलवार दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक डायग्नोस्टिक एवं थेराप्यूटिक एंडोस्कोपी/कोलोनोस्कोपी, ईयूएस, ईआरसीपी, थर्ड स्पेस सर्जरी, लिवर रोग, पैंक्रिएटिक एवं बिलियरी रोग, आईबीडी, कोलाइटिस, आंतों से ब्लीडिंग, रुकावट और अन्य पेट के रोगों पर परामर्श दिया जाएगा।

किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. जय सिंह अरोड़ा द्वारा बढे हुआ क्रिएटिनिन, पेशाब में झाग/जलन/खून, पेशाब में प्रोटीन जाना, इन्फेक्शन, अनियंत्रित ब्लड प्रेशर, 40 की आयु से कम में BP, बच्चों में किडनी के आकार, पेशाब की बीमारी, हीमोडायलिसिस, फिस्टुला में दिक्कत, किडनी ट्रांसप्लांट पर मरीजों का मार्गदर्शन किया जाएगा। वे प्रत्येक शुक्रवार सुबह 10 से 12 बजे तक अपनी सेवाएँ देंगें।

गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम राज पंजाबी जोड़ों में दर्द, सूजन, जकड़न एवं टेढ़ापन, घुटनों में दर्द एवं सूजन, कमर, गर्दन में दर्द एवं जकड़न, पूरे शरीर की मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते होना, बार-बार मुँह में छाले होना, हाथ पाँव की उंगलियां नीली, सफेद या काली पड़ना, आँखों एवं मुँह का बार-बार सूखना जैसे विकारों पर परामर्श देंगे। डॉ. पंजाबी माह के दुसरे एवं चौथे बुधवार सुबह 10 से 12 बजे तक अपनी सेवाएँ देंगें।

*एस. एन कृष्णा हॉस्पिटल उज्जैन के डायरेक्टर डॉ. आयुष पटेल ने कहा,* “बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की आमजन तक पहुँच ही हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से हमारा प्रयास उज्जैन एवं इसके आसपास के लोगों को महानगर जैसी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। मेदांता हॉस्पिटल के हृदय, पेट, किडनी और गठिया रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीज परामर्श एवं उपचार का लाभ ले सकेंगें।