पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर छात्रों ने खोला मोर्चा रैली निकालकर घेरा कलेक्टर कार्यालय

शाजापुर। प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर छात्रों ने शाजापुर में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर कार्यालय में विद्यार्थियों ने नारेबाजी कर फिर से पटवारी परीक्षा आयोजित करने और परीक्षा में हुई धांधली की जांच की मांग की। डिप्टी कलेक्टर महेंद्र सिंह किरार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के समय बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

छात्रों ने हाथ में पोस्टर लिए नारेबाजी की और सरकार पर सवाल उठाए…

छात्रों ने बताया पटवारी परीक्षा में चयन गलत तरीके से किया गया। दोबारा परीक्षा कराई जाना चाहिए। प्रदेश में हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम आए हैं। इसमें चयनित टाप-10 में से सात पटवारी ग्वालियर के एनआरआइ कालेज के सेंटर से ही चुने गए हैं। इसे लेकर चयन सूची पर सवाल खड़े हो गए हैं। आंदोलनकारी छात्रों ने आरोप लगाया मेरिट में आएं छात्रों ने हिंदी में हस्ताक्षर किए लेकिन उन्हें अंग्रेजी में पूरे नंबर दिए गए। इस परीक्षा में सुनियोजित तरीके से मेहनत करने वाले छात्रों को शामिल नहीं किया गया।

रिपोर्ट मनोज जैन