ग्राम बावड़ीखेड़ा में बारिश ने मचाई तबाही, आफत की बारिश का बरसा कहर

शाजापुर । जिले में बुधवार रात से ही रूक रूककर बारिश हो रही है। बारिश के कारण जिले की नदियां और नाले बहने लगे। जिले के ग्राम बावड़ीखेड़ा में बीती रात तीन घंटे तक जोरदार बारिश हुई, ग्रामीणों ने बताया इतनी तेज बारिश अभी तक नहीं देखी। बादल फटने से ज्यादा बारिश हुई। बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया, जिसके कारण घर में रखा सामान खराब हो गया।

जोरदार बारिश के चलते घरों में घुसा पानी…किसानों की फसल हुई बर्बाद…

किसानों के घरों में रखे लहसुन और प्याज पानी से खराब हो गए। खेतों में भी पानी भर गया। किसानों ने भैंस गायों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गांव की पुलिया भी टूट गई। कालापीपल विधानसभा के अंतिम छोर के इस गांव में हुई भारी बारिश के कारण किसानों और ग्रामीणों के नुकसान के चलते विधायक कुणाल चौधरी ने सर्वे की मांग की है। शाजापुर शहर में भी बुधवार रात से गुरूवार सुबह तक 4 इंच बारिश हो चुकी है। अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है। बारिश के चलते शहर के महूपुरा स्थित पुल से भी पानी बहने लगा। पुल पर पानी बहने से शहर दो हिस्सों में विभक्त हो गया था। अब वापस इस पुल से आवागमन शुरू हो गया है।