इंदौर ट्रैफिक सिस्टम होंगे और भी स्मार्ट हाई क्वालिटी के कैमरे करेंगे निगरानी

इंदौर। ट्रैफिक सिस्टम भी अब अब स्मार्ट होगा,जिसमें हाई क्वालिटी कैमरे नियम तोड़ने वालों की निगरानी करेंगे.. दरअसल इंदौर में स्मार्ट सिटी एक ऐसा प्रोजेक्ट यानी आईटीएमएस सेंसर बेस्ड सिग्नल सिस्टम तैयार कर रहा है ,जो ट्रैफिक के हिसाब से सिग्नल बंद चालू करेगा। वहीं नियम तोड़ने को भी कैप्चर कर लेगा..आईटीएमएस में ट्रैफिक के लिए एडॉप्टिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम जोड़ा जाएगा.. दरअसल, इंदौर अपनी स्वच्छता के साथ स्मार्ट सिटी में भी कई नवाचार कर रहा है, अभी जो चौराहे पर सिग्नल लगे है, वह खुद से डिसीजन नहीं ले पाते है, जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले सिग्नल लगने के बाद यह हर लेन पर ट्रैफिक की हिसाब से उस समय तक ट्रैफिक को छोड़ेगा, वहीं हर सिग्नल पर काउंटिंग मशीन होगी । महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है की अभी वर्तमान में आईटीएमएस को लेकर एजेंसी तय हो चुकी है और प्रारंभिक रूप से एजेंसी में जिन चौराहों पर चैनल लगाना तय किया है ..उसका काम भी शुरू हो चुका है वहीं आगामी 6 माह में शहर के सभी चैनलों पर यह व्यवस्था पूर्ण हो जाएगी।