आचार संहिता में आबकारी विभाग ने दो करोड़ से ज्यादा की पकड़ी शराब

 

इंदौर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग इंदौर द्वारा कड़ी कार्रवाइयां की गई है।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता 16 मार्च 2024 से गत 12 मई 2024 तक जिले के विभिन्न वृत्तों में कार्रवाई की गई। इस दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कुल 1856 प्रकरण पंजीबद्ध कर 23243 लीटर शराब, 79815 किलोग्राम महुआ लहान, 36 दोपहिया वाहन, 1 तिपहिया तथा 8 चार पहिया वाहन जप्त किये। जप्त सामग्री की कुल कीमत दो करोड़ 23 लाख 82 हजार 218 रुपये है। विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और क्रय/विक्रय तथा नियम तोड़ने वाले बारों और मदिरा दुकानों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।