कैंसर पर फतह: इजरायल ने खोज लिया घातक बीमारी कैंसर का इलाज

यरुशलम। टेक्नोलॉजी की दुनिया में बादशाहत रखने वाले इजराइल के वैज्ञानिकों ने जानलेवा बीमारी कैंसर का शत-प्रतिशत इलाज खोजने का दावा किया है, जिसके बाद पूरी दुनिया की निगाहें इजरायल की तरफ हैं। यरूशलम के ऐन केरेम में हदासाह-यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ने मल्टीपल माइलोमा कैंसर के इलाज में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की घोषणा की है। यह दूसरी सबसे आम हेमेटोलॉजिकल बीमारी है, जो हर ब्लड कैंसर का दसवां हिस्सा और सभी प्रकार के कैंसर का एक प्रतिशत है।

अभी तक लाइलाज मानी जाने वाली इस घातक बीमारी के खिलाफ ये नया उपचार, हाल के वर्षों में बोन-मैरो ट्रांसप्लांट और इम्यूनोथेरेपी विभाग में किए गए प्रयोगों की एक श्रृंखला के बाद विकसित किया गया है।