महाकाल मंदिर समिति ने अन्नक्षेत्र में 5 हजार पंचक्रोशी यात्रियों को निशुल्क भोजन कराया

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने मंगलवार को अन्नक्षेत्र में 5 हजार से ज्यादा पंचक्रोशी यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी ग्रहण कराई। सुबह की भोग आरती में भगवान महाकाल को भोग लगाने के बाद से ही अन्नक्षेत्र में प्रसादी शुरू कर दी गई थी।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इसके लिए पूर्व से ही समिति के अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे। समिति ने अन्नक्षेत्र में मंगलवार की सुबह से ही पंचक्रोसी यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था कर रखी थी। इसके लिए बकायदा टेंट लगाया ताकि धूप से बचा जा सके व विशेष स्टॉल लगाकर प्रसादी उपलब्ध कराई गई ताकि भीड़ न हो और यात्रियों को भी प्रसादी लेने में समय न लगे। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि वैसे तो पंचकोसी यात्रियों के लिए यह सेवा वर्ष 2004 से ही हर वर्ष निरंतर जारी है। लेकिन इस बार अधिक से अधिक श्रद्धालु आराम से भोजन प्रसादी ग्रहण कर सके इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए। मंदिर समिति के निशुल्क अन्नक्षेत्र के प्रभारी मिलिंद वैद्य ने बताया कि सुबह से शाम तक 5 से 6 हजार लोगों ने यहां प्रसादी ग्रहण की है। प्रसादी के साथ ठंडा पेय जल की व्यवस्था भी रखी गई थी। इस दौरान अन्नक्षेत्र के राजेंद्र सिंह सिसौदिया सहित पूरी टीम ने सेवा भाव से कार्य कर यात्रियों को भोजन प्रसादी ग्रहण कराई।