April 25, 2024

 भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा
बुरहानपुर। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी। मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को पार्टी के कार्यकर्ता महा जनसंपर्क अभियान के दौरान झंडे के साथ गांव-गांव में, घर-घर में जाकर बताएंगे। इस अभियान में हम प्रबुद्धजन से लेकर युवाओं तक को साथ लेंगे। इस अभियान को लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चर्चा हुई है और इसे लेकर एक व्यापक रणनीति बनाई गई है। एक-एक कार्यकर्ता ने आज यह तय किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो गरीबों के जीवन बदलने का जो अभियान चलाया गया है, विकास के मुद्दे पर जो देश में इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हुआ है और विकास के नए आयाम बने हैं, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सड़क, बिजली, पानी से लेकर विकास के जो काम हुए हैं, उन सभी उपलब्धियों को हम जनता तक पहुंचाएंगे। महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को संकल्प के साथ जूट जाना है।

रिपोर्ट धनराज पाटील