April 26, 2024

इंदौर। वैसे तो पूरे शहर के फुटपाथ पर अतिक्रमण है, लेकिन नगर निगम ने राजबाड़ा क्षेत्र कार्रवाई की है।
करीब दो घंटे चली कार्रवाई में तीन ट्रक सामान जब्त किया गया। कुछ जगह विवाद की स्थिति भी बनी। कार्रवाई के तुरंत बाद क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई कि भविष्य में फुटपाथ पर सामान मिला तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
राजबाड़ा, शिवाजी मार्केट, चिकमंगलूर चौराहा आदि क्षेत्र में निगम की नाक के नीचे फुटपाथ पर अतिक्रमण हो रहा है और कोई कार्रवाई नही होती।
सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे, राजबाड़ा क्षेत्र सुपरवाइजर सन्नी पांडे, अनिल शर्मा ने बताया कि राजबाड़ा, महालक्ष्मी मंदिर, एमजी रोड़, शिवाजी मार्केट, चिकमंगलूर चौराहा, दरगाह चौराहा आदि जगह कार्रवाई हुई। दुकानदारों ने सड़क पर ही कपड़े, कूलर, पंखे, लोहे का सामान रखा हुआ था। इसे जब्त कर लिया गया है।

महाराजा काम्प्लेक्स में भी कार्रवाई

नगर निगम की टीम ने महाराजा काम्प्लेक्स में भी रिमूवल कार्रवाई की। यहां दुकानदारों ने बेसमेंट में सामान भर रखा था। इसे हटवाया गया है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अतिक्रमण मिला तो सामान जब्त कर लिया जाएगा।