April 26, 2024

इंदौर। दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु आली कदर डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन (त.ऊ.श) साहब गुरुवार को 11.40 बजे इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट से वे सीधे सुपर कॉरिडोर पर बने डोम पहुंचे। यहां पर बड़ी संख्या में समाजजन उनके दीदार का इंतजार कर रहे थे। यहां समाज जनों को अपने नूरानी कलमात सुनाने के लिए थोड़ी देर रुकने के बाद वे बेटमा के लिए रवाना हो गए।

इंदौर दाऊदी बोहरा समाज के मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन सेठजीवाला ने बताया कि सैयदना साहब ने मंच से सभी लोगों के हक में दुआएं पढ़ी। खुदा सबको आबाद और साथ रखे। हिफाजत में रखे। सबकी रोजी में बरकत हो। सबको सेहतमंद रखे और इमाम हुसैन के गम के अलावा किसी को कोई गम ना हो। इंदौर के लिए सैयदना साहब ने फरमाया कि मैं जल्द से जल्द सुकून से इत्मीनान से रहने के लिए इंदौर आऊंगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे बहुत याद किया था इसलिए मैं बेटमा जाने से पहले आप लोगों से बहुत कम समय के लिए मिलने आ सका, लेकिन मैं बहुत जल्द लंबे समय के लिए इंदौर आऊंगा। मजहर हुसैन ने बताया कि सैयदना साहब की ये बात सुनकर इंदौर के आमिल साहब ने उनसे कहा कि हम लोग चाहते हैं कि आने वाला मोहर्रम आप इंदौर की सरजमीं पर हमारे साथ मनाएं। माना जा रहा है कि इस बार मोहर्रम पर सैयदना साहब इंदौर तशरीफ ला सकते हैं।