March 29, 2024

इंदौर। दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है ऐसा ही एक ताजा मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कॉलोनी में सामने आया है जहां जर्जर हालत में हो चुके मकान के आगे का हिस्सा अचानक से ढह गया जिसकी चपेट में आने से किशनलाल नामक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई मृतक किशन लाल पॉलिथीन बेचने का काम करते थे और वही पॉलिथीन बेचने के लिए दुकान पर आए हुए थे तभी या हादसा हो गया बताया जा रहा है कि कई वर्ष पुराना मकान था और यहां पर सुनील नामक व्यक्ति किराने की दुकान संचालित करता था लेकिन मकान की देखरेख नहीं होने के कारण वह काफी जर्जर हालत में हो चुका था और इसी कारण से यह हादसा हुआ हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस विभाग नगर निगम सहित एस डी ई आर एफ की टीम मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया दुकान को खाली कराकर नगर निगम की जेसीबी मशीन से जर्जर हो चुके पूरे हिस्से को ढहा दिया गया है फिलहाल पूरे मामले में अब पुलिस जांच में जुटी है कि किसकी लापरवाही है।

वियो हादसे के बाद ही जर्जर मकान को नगर निगम द्वारा गिरा दिया गया है लेकिन कहीं ना कहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जर्जर मकान सीने ताना खड़े हैं और हादसे का इंतजार कर रहे हैं जिन पर नगर निगम को जल्द कार्रवाई करने की आवश्यकता है नहीं तो आने वाले दिनों में कई बड़े हादसे होने की संभावना बनी हुई है।