हितग्राहियों को फूलों से सजे घरों में कराया गृहप्रवेश

अकोदिया मंडी। प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम पंचायत छिलोचा में बने 24 पक्के मकानों में हितग्राहियों को प्रवेश कराया। गृहप्रवेश के अवसर पर पूर्व विधायक जसवंतसिंह हाड़ा, सरपंच नटवरसिंह हाड़ा,जितेन्द्रसिंह हाड़ा,गजेन्द्रसिंह हाड़ा, दिलीपसिंह हाड़ा,खामसिंह यादव,मं़त्री रईस बेग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी हितग्राहियों ने जन हितैषी सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद दिया।

Author: Dainik Awantika