April 26, 2024

 मनावर आज मनावर विधानसभा में जयस प्रदेश अध्यक्ष (कार्यकारी) लाल सिंह बर्मन के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रणतलाव कुक्षी मनावर के बीच में आदिवासी परंपरा के अनुसार बाहरी बाधाओं को भगाने के लिए काकड़ पूजा एवं बड़वा का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बडवे के द्वारा भूत डाकन भगाने के मंत्र के द्वारा बाहरी बाधाओं को रोकने की प्रक्रिया की गई यह परंपरा आदिवासियों में एक महत्वपूर्ण परंपरा है ऐसा क्यों किया इसके लिए हमारे संवाददाता ने लालसिंह बर्मनजी से चर्चा की काकड़ पूजा की आवश्यकता क्यों पड़ी बर्मन जी ने बताया कि विगत 20 वर्षों से मनावर विधानसभा में बाहरी विधायक हैं यह तो 1857 के समय अंग्रेजों की नीतियों जैसा है बाहरी लोग मनावर विधानसभा की जनता को आपस में लड़वाकर उनका स्वार्थ सिद्ध कर लेते हैं मनावर का विकास बाहरी नेताओं के कारण रुक सा गया हैं आने वाले 2023 ने विधानसभा चुनाव में मनावर विधानसभा में स्थानीय उम्मीदवार की मांग उठ रही है मनावर विधानसभा में जयस 25000 हजार युवा कार्यकर्ता हैं फिर से बदलाव के लिए तैयार हैं मनावर में फिर से इतिहास रचाएंगे स्थानीय उम्मीदवार के लिए यहां की जनता भी तन मन धन से तैयार हैं बीजेपी और कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है दोनों पार्टी जानती है जयस के समर्थन में बिना सरकार बनाना संभव नहीं दोनों पार्टियां जयस का समर्थन चाहती है पर जयस स्वतंत्र है इस बार मनावर विधानसभा में कुछ नया होगा

रिपोर्ट कोशिक पंडित