April 26, 2024

सराफा व्यापारी आरोपी के गांव तक पहुंचे तो वहां धमकाने लगा, केस दर्ज

इंदौर। सराफा से बंगाली कारीगर एक करोड़ 33 लाख 62 हजार रुपये कीमती सोना लेकर फरार हो गया। सराफा के एक व्यापारी ने इस कारीगर को आभूषण बनाने के लिए सोना दिया था। पुलिस ने एक साल बाद प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी मुश्ताक अब्दुल मुनीर निवासी पुष्पक अपार्टमेंट साउथ तुकोगंज की फायनेस्ट ज्वेलरी मैन्युफेक्चरिंग के नाम से दुकान है। मुश्ताक बड़े ज्वेलर्स से सोना लेकर आभूषण बनवाते हैं।
पिछले वर्ष अप्रैल में उन्होंने आरोपी एमबी ज्वेलर्स के संचालक समशुल रहमान उर्फ बापी को 2227.880 ग्राम सोना आभूषण बनाने के लिए दिया था। आरोपी ने एक महीने तक आभूषण बनाने का झांसा देता रहा और सात मई को फरार हो गया। मुश्ताक मूलत: मल्लिकपारा कारिन्य बोलागढ़ हुगली (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है। मुश्ताक सोना व रुपये मांगने गांव गए, लेकिन आरोपी ने उसे धमकाया। जांच के बाद पुलिस ने सोमवार रात आरोपी के खिलाफ हेराफेरी का केस दर्ज कर लिया।